BK Murli Revision 27 February 2015 Hindi

bk murli today

Posted by: BK Prerana

BK Prerana is executive editor at bkmurlis.net and covers daily updates from Brahma Kumaris Spiritual University. Prerana updates murlis in English and Hindi everyday.
Twitter: @bkprerana | Facebook: @bkkumarisprerana
Share:






    Brahma Kumaris - BK Murli Revision 27 February 2015 Hindi

    .... 27 / 02 / 15 .....
    😇आज की मुरली का रीविजन😇
     प्रश्न पास विथ ऑनर होने के लिए हम बच्चों को क्या करना है ?
    उत्तर पास विथ ऑनर बनने के लिए बुद्धियोग थोडा भी कहीं न भटके , किसी भी देहधारी को याद नहीं करना , केवल एक बाप को याद करना है ।
     प्रश्न कर्मातीत अवस्था को कैसे प्राप्त करेंगे ?
    उत्तर आत्मा जीतेजी मरकर एक बाप की बने , देहाभिमान बिलकुल छूट जाये और निरंतर देहि अभिमानी अवस्था बन जाये -- इससे कर्मातीत अवस्था को प्राप्त करेंगें ।
     प्रश्न आज की मुरली का गीत कौन सा है ? यह गीत wrong है कैसे?
    उत्तर आज की मुरली का गीत है -- तू प्यार का सागर है -- । यह गीत ज्ञान के अनुसार सही नहीं है क्योंकि यह भक्ति मार्ग का गीत है। बाबा प्यार के साथ ज्ञान का सागर है ।
     प्रश्न हम बच्चों की भक्ति मार्ग की एक्यूरेट यादगार कौन सी है ?
    उत्तर भक्ति मार्ग में देलवाड़ा मंदिर हमारा एक्यूरेट यादगार है। ऊपर छत में सूर्यवंशी और चंद्रवंशी राजधानी का दृश्य है और नीचे आदि देव ब्रह्मा , आदि देवी सरस्वती साथ में गोप गोपियाँ बैठकर तपस्या कर रहे हैं ।
     प्रश्न भक्ति मार्ग में ब्रह्मा को हज़ार भुजाओं वाला क्यों दिखाया गया है ?
    उत्तर ब्रह्मा को हज़ार भुजाओं वाला इसलिए दिखाया गया है क्योंकि हम सब बाबा के बच्चे ब्रह्मा की मुख वंशावली हैं और बाबा की सहायता कर रहे हैं स्वर्ग की स्थापना करने में । इस प्रकार हम सब बच्चे बाबा की हजारों भुजाओं जैसे हैं जो उनके साथ कार्य कर रहे हैं ।
     प्रश्न सतयुग में ऊँच पद प्राप्त करने का उपाय क्या है ?
    उत्तर सतयुग में ऊँच पद प्राप्त करने का उपाय है -- सर्विस का शौक । जो सुनते हैं औरों को अच्छी रीती समझाना है। बाबा की श्रीमत के अनुसार पुरुषार्थ करना है , सुस्त नहीं बनना है ।
     प्रश्न इस ज्ञान का तंत (सार) क्या है ?
    उत्तर इस ज्ञान का तंत ( सार ) है -- मनमनाभव -- बाबा को और वर्से को याद करो ।
     प्रश्न इस ज्ञान के द्वारा जो हमारी कमाई होती है वह कितना समय चलती है ?
    उत्तर 21 जन्मों तक ।
    श्रीमत पर चलना --- सद्गति प्राप्त करना।
     प्रश्न ऊंची मंजिल कौन सी है ??? उत्तर आत्मा जीते जी मरकर एक बाप की बने और कोई याद न आए देह अभिमान छूट जाए । सब कुछ भूल जाएँ । ये है ऊंची मंजिल।
    बड़ी मंजिल :--- पूरी देही अभिमानी अवस्था बन जाये। यह बड़ी मंजिल है।
    प्रश्न मेहनत किस मे है ???
    उत्तर देह मे रहते अपने को अशरीरी समझना । अपने को आत्मा समझ कर्मातीत अवस्था में रहना । देह अभिमान से निकलने में मेहनत है ।
    प्रश्न भारी इम्तिहान कौन सा है ???
    उत्तर देह अभिमान छूट जाए।अपने को आत्मा समझना ।देह के संबंधों को छोड़ सिर्फ बाप का बनना। अपने को निराकार आत्मा समझना ।किसी चीज़ का भान न रहे।मायाएक दो की देह मे बहुत फंसाती है। इसलिए साकार को भी याद ना करना ।सिर्फ एक बाप को याद करना । इसमें बड़ी मेहनत है। ये बड़ा इम्तिहान है ।
    प्रश्न भूतों को याद करना ???
    उत्तर शरीर को याद करना ।5 तत्वों को याद करना । मिटी से बने पुतलों को याद करना ही भूत पूजा है।
    प्रश्न आत्मा की स्टेजस कौन सी हैं ??
    उत्तर सतोप्रधान , सतो , रजो , तमो। तो शरीर भी उसी हिसाब से मिलता रहता है।
    जब आत्मा पावन होती है तो शरीर
    भी उसी अनुसार पावन मिलता है।
    प्रश्न बाबा को क्या विश्वास नही होता ??
    उत्तर बच्चे बाबा को याद का चार्ट भेजते है कि हम किसी के नाम रूप में नही फँसते ।किसी देहधारी को याद नही करते ।सिर्फ आपको ही याद करते हैं । इतने घंटे हम याद करते हैं। सारा दिन आप की याद में रहते हैं। बाबा को इन बातों पर विश्वास नही होता।
    प्रश्न पास विद ओनर कैसे होगे ??
    उत्तर जिसका बुद्धियोग थोड़ा भी कहीं न भटके ।एक बाप को ही याद करो । जितना औरों को आप सामान बनायेंगे उतना ऊँच पद मिलेगा। ऐसे याद में रहने वाले ही पास विद ऑनर बनते हैं ।
    प्रश्न किस को फालो करना है
    उत्तर पुरुषार्थ करने वालों को ।
    ब्रह्मा बाबा भी पुरुशार्थी हैं वह भी मेहनत कर देह व देह की दुनिया से उपराम हुए ।तन मन धन लगाया । ऐसे हमे ब्रह्मा बाबा को फालो करना है ।
    प्रश्न ये ज्ञान विचित्र कैसे है ??
    उत्तर इस ज्ञान का दुनिया में किसी को पता नही ।आत्मा कैसे चेंज होती है। राजाई कैसे मिलती है ।कोई लड़ाई झगडा नही ।
    बाप भी गुप्त है। सारी मेहनत भी गुप्त है ।इसलिए ये ज्ञान विचित्र है।
    प्रश्न शिव बाबा का भंडारा कौन सा है ???
    उत्तर मधुबन शिव बाबा का भन्डारा है।वहां जाकर सर्विस करनी चाहिए । सर्विस नही करोगे तो पाई पैसे का पद जाकर पायेंगे ।
    प्रश्न कौन दी गुप्त बात है ??
    उत्तर हम योगबल से विश्व की बाद शाही लेते हैं । कितनी गुप्त बात है।आत्मा कैसे आती है। यह कोई नही समझता ।
    वरदान :---
    तड़पती हुई आत्माओं को एक सेकन्ड में गति सदगति देने वाले मास्टर दाता भव ।
    🔺जैसे लौकिक में हम दान पुन्य करते हैं ।पहले से सब इकट्ठा कर के रखते है ।लोग लाइन में लगते है । और हम उन्हें फटाफट देते जाते हैं ।पहले इंतजाम करते हैं ।
    🔺ऐसे मधुबन में बाबा से मिलने एक साथ कई हजारों बच्चे आते है तो उनका रहने की ,खाने पीने ,ठहरने की पहले से व्यवस्था की जाती है ।ताकि उस वक्त कोई तकलीफ न हो ।
    ऐसे ही आप बच्चे ज्ञान योग की शक्ति से, गुणों से ,रूहानियत से, आनंद व ख़ुशी से भरपूर हो जाओ क्योंकि समय नजदीक है। बहुत लोग आएंगे ।क्यू में लगेंगे और आपको दाता बन ज्ञान योग की शक्ति दे उनकी गति सद्गति करनी है क्योंकि ऐसी सीजन आने वाली है और आपको देते जाना होगा ।
    तडपती हुई आत्मा क्यू में खड़ी नही हो पाएंगी ।अपने अपने स्थानों पर भी हमें दाता बनना होगा । इसलिए एवर रेड्डी बनो। जल्दी जल्दी अपने स्टॉक भरो ।
    🔺अब पुरुषार्थ का समय ख़तम होने वाला है अब इससे ऊपर दाता बन देते जाना है हर संकल्प हर सेकन्ड। अब दाता पन की स्तिथि बनाओ ।
    🌱स्लोगन :---
    हजूर को बुद्धि में हाज़िर रखो तो सर्व प्राप्तियां जी हजूर करेंगी ।
    🔺अर्थात् सर्व शक्ति मान को दिलो दिमाग में रखो उसकी छत्र छाया में रहो।बचाव भी होगा सब कुछ मिलता भी रहेगा ।सुख ,शांति, प्रेम, आनंद ,शक्ति ,पवित्रता ।
    🙏 ॐ शांति 🙏

    No comments

    Say Om Shanti to all BKs